ऐसी है जानकारी
जानकारी के अनुसार अमेरिका के क्रिएटिव निर्देश्ाक रोनी एलमन संग मिलकर विनीत सिन्हा और एस ग्राहम इस बेहद पुरानी रामायण को एक बार फिर से बनाने जा रहे हैं। इस बारे में वे कहते हैं कि वे चाहते हैं और महसूस भी करते हैं कि भारतीय पौराणिक कथाओं से पूरी दुनिया को परिचित कराने की बेहद सख्त जरूरत है।

फिल्म निर्माताओं का ऐसा है दावा
फिल्म निर्माताओं का ऐसा भी दावा है कि आधुनिक तकनीक की मदद से फिल्म को हॉलीवुड की फिल्मों 'लॉर्ड ऑफ रिंग्स' और 'प्लेनेट ऑफ द ऐप्स' से भी कई गुना बेहतर बनाया जा सकता है। इसके आगे विनीत ने कहा कि हॉलीवुड, जापान और चीन में बैटमैन, सुपरमैन, स्टारवार्स और पोकीमान सरीखी फिल्में बनीं। इन सभी किरदारों से पूरी दुनिया भलीभांति परिचित है।

ऐसा है मानना
वहीं दूसरी ओर भारतीय कथाओं के बारे में अभी सब नहीं जानते। उन्होंने बताया कि वह रामायण की कथा को 3डी और आईमैक्स के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हालांकि इसमें काफी खर्च आएगा, लेकिन इसके लिए उनको स्टूडियो स्तर की सुविधाएं भी चाहिए।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk