कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एक्ट्रेस बरखा सिंह को आप सभी जानते होंगे, हालांकि जब आपने उनकी पहली फिल्म देखी तब वह काफी छोटी थी। अब वह 24 साल की हो गई और पूरी तरह से बदल गई। बरखा सिंह ने करीना कपूर की फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' में उनके बचपन का किरदार निभाया था। यह रोल उन्हें कैसे मिला था, इसके बारे में बरखा ने हाल ही में स्पाॅटबाय को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया।

ऐसे मिला था करीना के बचपन का रोल
बरखा ने बताया कि, करीब 600-700 बच्चों में उन्हें चुना गया था और पांच ऑडिशन राउंड हुए थे। बरखा कहती हैं, 'मुझे याद है कि मैं उस भूमिका के लिए ऑडिशन दे रही थी और यह काफी कठिन था। लगभग 600-700 बच्चे थे जिन्होंने युवा टीना की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। मैं स्कूल के बाद ऑडिशन देने गई थी और मुझे रोल मिल गया। मैंने उसके लिए पांच राउंड ऑडिशन दिए।'

काम से मिली पहचान
बच्चे का किरदार निभाने वाली बरखा यहीं नहीं रुकी। वह मानती है कि, लोग अब उन्हें हाल के काम के लिए पहचानते हैं। बरखा ने कहा कि उन्हें अभी भी कभी-कभी युवा करीना कहा जाता है। बहुत बार लोग मुझे अभी भी युवा करीना के रूप में संदर्भित करते हैं और यह आश्चर्य की बात है कि लोग वास्तव में इसे याद करते हैं। वे यहां तक ​​कहते हैं कि मेरा चेहरा अभी भी वैसा ही है, हालांकि मुझे नहीं पता कि इसे एक तारीफ के रूप में लेना है या मजाक में।'

बड़े होकर की वापसी
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली बरखा फिर ऐसे रोल में नहीं दिखी। लेकिन जब वह बड़ी हुई तो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। वह कहती हैं कि, इंडस्ट्री में वापस तो आ गई लेकिन वह उन लोगों तक नहीं पहुंच पाई जिनके साथ उन्होंने पहले काम किया था, जिनमें यश राज फिल्म्स भी शामिल था।

वेब सीरीज में आती हैं नजर
बता दें बरखा सिंह अब सोशल मीडिया पर काफी जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। अभी हाल ही में वह मनोज बाजपेयी की फिल्म 'साइलेंस' में नजर आई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk