धार्मिक शास्त्रों में पूजन से जुड़े कुछ नियम बताये गये है जिनका हमें जरुर पालन करना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो उस पूजा का फल हमें नहीं मिलता है।

ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी आज हमें बता रहे हैं कि पूजा करते समय हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि पूजा का फल हमें प्राप्त हो।

1. पूजा को कभी बोझ ना समझें, ईश्वर के दिए गये जीवन में हमें मन लगाकर कुछ समय इसमें लगाना चाहिए।

2. हिन्दू धर्म में पूजा में सबसे पहले गणेश जी को स्मरण करें, फिर अपने गुरूदेव का, फिर पितृदेव का और बाद में अपने इष्ट देवी देवता की पूजा शुरू करें।

3. शिवजी और गणेश जी की पूजा में तुलसी को शामिल ना करें। भगवान विष्णु और कृष्ण के भोग बिना तुलसी के ना लगाएं।

पूजा करते समय आप भी तो नहीं करते हैं ये 10 गलतियां,ध्यान रखें ये बातें

4. नीले या काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए। नीले या काले रंग के कपड़े आप शनि देव, भैरव और माँ काली की पूजा में पहन सकते है |

5. पूजा पूर्व दिशा में मुख करके करना अति उत्तम माना जाता है।

6. पूजा में काम में लिए पुष्प और माला को कचरे में ना फेंके, इसे किसी वृक्ष की जड़ों में डाल दें।

7. गुस्से और तनाव में भगवान की पूजा या मंत्र जप नही करना चाहिए।

8. भगवान की पूजा में हमेशा अक्षत जरुर काम में लें। अक्षत (चावल) के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।

पूजा करते समय आप भी तो नहीं करते हैं ये 10 गलतियां,ध्यान रखें ये बातें

9. घंटी, दीपक, शंख आदि की आवाज किए बिना पूजा को भगवान स्वीकार नहीं करते हैं। पर शिव पूजा में शंख काम में ना लें।

10. यदि आपने कुछ खा रखा है तो कुल्ला करके ही पूजा में शामिल हों।

11. खंडित मूर्ति की पूजा नही करनी चाहिए।

जन्माष्टमी विशेष: आज करें श्रीकृष्ण के इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी

जन्माष्टमी विशेष: भगवान श्रीकृष्ण से सीख सकते हैं जीवन का मंत्र