नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने अमेजन प्राइम वीडियो को एक कानूनी नोटिस भेजकर वेब सीरीज 'तांडव' को अपने प्लेटफाॅर्म से तत्काल हटाने की मांग की है। मिश्रा ने ट्वीट किया, "अमेजन इंडिया को प्लेटफॉर्म से 'तांडव' को तुरंत हटाने या कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है।" बता दें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज तांडव के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। मंत्रालय ने वेब सीरीज के विवाद के संबंध में भारत में अमेजन प्राइम वीडियो अधिकारियों को भी तलब किया है।

लखनऊ में केस हुआ दर्ज
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसमें एक सीन में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, 'तांडव' के निर्देशक अली अब्बास जफर, इसके निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है।

बैन करने की उठी मांग
तांडव की रिलीज के बाद इसको लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सीरीज के एक सीन में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया है जिसको लेकर हिंदुओ में रोष है। सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग हो रही। अब तो राजनेता भी इसमें शामिल हो गए। बता दें तांडव में सैफ अली खान के अलावा तिग्मांशु धूलिया, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा, साराह, मोहम्मद जीशान अयूब, कुमुद मिश्रा मुख्य रोल में है। यह एक राजनीति ड्रामा है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk