अधिवक्ता ने झूंसी थाने में तहरीर देकर दर्ज कराई एफआईआर

ALLAHABAD: हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार पाठक को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने झूंसी थाने में क्रिया योग अनुसंधान संस्थान के संचालक योगी सत्यम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला फेसबुक पर टिप्पणी से जुड़ा है। अरोप है कि मंगलवार रात करीब 11 बजे अधिवक्ता के मोबाइल पर कॉल आई। दूसरे नंबर से कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम योगी सत्यम बताया। योगी सत्यम ने उन पर आरोप लगाया कि फेसबुक पर टिप्पणी करते हो। अधिवक्ता ने अनभिज्ञता जाहिर की तो योगी सत्यम ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता ने लिखित शिकायत देकर पुलिस को काल रिकार्डिग भी सौंपी। इंस्पेक्टर झूंसी जितेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर गाली-गलौज व धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। योगी सत्यम का कहना है कि फेसबुक पर अभद्र संदेश लिखने से उनकी छवि खराब हो रही है। उन्होंने राजीव पाठक को फोन करके समझाने का प्रयास किया तो वह खुद बहस करने पर उतारु हो गए।