नई दिल्ली (एएनआई)। Republic Day 2020 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने भारत आए ब्राजील के राष्ट्रपति, जायर मेसियस बोलसनारो ने आज शनिवार को यहां विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से मुलाकात की। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलसनारो की चार दिवसीय यात्रा का आज दूसरा दिन है। उनकी यात्रा का दूसरा दिन व्यस्तताओं से भरा हुआ है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक भी शामिल है, जो बाद में भारत और ब्राजील के बीच विभिन्न क्षेत्रों में हुए समझौतों के आदान-प्रदान के साथ होगी। मंगलवार को एएनआई को नई दिल्ली में ब्राजील के राजदूत आंद्रे अरान्हा कोरिआ डो लागो ने बताया था कि दोनों देश 15 समझौतों पर विचार करेंगे।

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलसनारो पहली बार भारत आए

राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलसनारो की गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में यात्रा का उद्देश्य कृषि, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। वह कल शुक्रवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए हैं। गणतंत्र दिवस पर पहले भी दो बार ब्राजील के राष्ट्रपति आ चुके हैं, लेकिन राष्ट्रपति जायर मेसियस बोलसनारो पहली बार भारत आए हैं। राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो पहली बार चीफ गेस्ट के रूप में इस समाराेह के साक्षी बनेंगे।

पीएम ने गणतंत्र दिवस 2020 पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया

बोलसनारो के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल है। इसमें कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, ब्राजील की संसद में ब्राजील-भारत मैत्री समूह के अध्यक्ष और व्यवसायी शामिल हैं। बता दें कि पिछले साल नवंबर में ब्रिक्स सम्मेलन में ब्रासीलिया में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो की बैठक हुई थी। बैठक के बाद कहा गया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो को गणतंत्र दिवस 2020 पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था।

National News inextlive from India News Desk