नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को कहा कि गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल 26 जनवरी को होने वाले समारोहों से पहले विजय चौक से इंडिया गेट तक 17, 18, 20 और 21 जनवरी को होगी। रिहर्सल के लिए राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की आवाजाही के लिए कुछ इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन तारीखों पर सुबह 9 से 12 बजे तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर यातायात की आवाजाही बाधित रहेगी। पुलिस ने कहा, 'रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर यातायात की आवाजाही पर सुबह 9 से 12 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ भी यातायात के लिए बंद रहेगा।' इसके अलावा पुलिस ने आवाजाही के लिए रूट भी सुझाया है।

उत्तर से दक्षिण और इसके विपरीत

* रिंग रोड यानी आश्रम चौक-सराय काले खां - I.P. फ्लाईओवर - राजघाट।

* लाजपत राय मार्ग - मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड।

* अरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड - कमल अत्तातुर्क मार्ग - कौटिल्य मार्ग -सरदार पटेल मार्ग - मदर टेरेसा क्रिसेंट - आरएमएल - नई दिल्ली पहुंचने के लिए बाबा खड़क सिंह मार्ग।

* पृथ्वी राज रोड - राजेश पायलट मार्ग -सुब्रमण्यम भारती मार्ग- मथुरा रोड - भैरों रोड -रिंग रोड।

* बरफखाना - आजाद मार्केट - रानी झाँसी फ्लाईओवर - पंचकुइयां रोड - हनुमान मूर्ति - वंदे मातरम मार्ग - धौला कुआँ

पूर्व से पश्चिम और इसके विपरीत

* रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - सुब्रमण्यम भारती मार्ग - राजेश पायलट मार्ग - पृथ्वी राज रोड - सफदरजंग रोड -कमल अतातुर्क मार्ग -पंचशेल मार्ग -सिमोन बोल्ट मार्ग -अपर रिज रोड / वंदे मातरम मार्ग।

* रिंग रोड - आईएसबीटी - चांदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आजाद पुर - रिंग रोड।

* रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड -टीन मूर्ति मार्ग -मदर टेरेसा क्रिसेंट - पार्क स्ट्रीट -शंकर रोड-वंदे मातरम मार्ग।

पूर्व से दक्षिण पश्चिम दिल्ली की ओर

रिंग रोड - वंदे मातरम मार्ग और इसके विपरीत।

साउथ से कनॉट प्लेस, केंद्रीय सचिवालय:

* मदर टेरेसा क्रीसेंट - पार्क स्ट्रीट - मंदिर मार्ग / बाबा खड़क सिंह मार्ग

* रिंग रोड - वन्दे मातरम मार्ग - लिंक रोड - पंचकुइयां रोड

* सरदार पटेल मार्ग - 11 मूर्ति - मदर टेरेसा क्रिसेंट - आर/ए आरएमएल - नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग।

नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में काम करने वालों को अपनाने चाहिए ये मार्ग

* साउथ साइड से: साउथ एवेन्यू-दारा शिकोह रोड- हुकमी माई रोड- साउथ सनकेन रोड से आर.पी.भवन होते हुए नॉर्थ / साउथ ब्लॉक तक जाएगी।

* नॉर्थ साइड से: नॉर्थ एवेन्यू-ब्रैसी एवेन्यू-नॉर्थ सनकेन रोड, आर.पी. भवन से होते हुए नॉर्थ / साउथ ब्लॉक तक जाएगी।

गाड़ी और बस वाले अपनाए ये रूट

विनय मार्ग, शांति पथ और नई दिल्ली जाने और उससे आगे जाने वाले मोटर चालकों को सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रीसेंट - आर/ए आरएमएल - बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट -मंदिर मार्ग पर और उत्तरी दिल्ली/ नई दिल्ली की ओर से आगे बढ़ना चाहिए। वहीं, केंद्रीय सचिवालय के लिए दक्षिण की ओर से जाने वाली बसों को विश्व युवा केंद्र, चाणक्य पुरी, त्याग राज मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग, मौलाना आजाद रोड पर रोका जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली अन्य बसें सरदार पटेल मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग-ऊपरी रिज रोड- शंकर रोड - पार्क स्ट्रीट/मंदिर मार्ग से होकर जाएंगी।

National News inextlive from India News Desk