नई दिल्ली (एएनआई)। Republic Day 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित 49 बच्चों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'एट होम' प्रोग्राम में 1730 से अधिक जनजातीय कलाकारों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों और तबलीक्स कलाकारों के साथ भी बातचीत करेंगे जो गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने जा रहे हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 22 जनवरी को इन बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया।

बच्चों की असाधारण उपलब्धियों काे देखकर उन्हें पुरस्कार मिलता

पुरस्कार पाने वालों में जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के बच्चे शामिल हैं। ये बच्चे कला-संस्कृति, नवाचार, शैक्षिक, सामाजिक सेवा, खेल और बहादुरी के क्षेत्र में विजेता हैं। केंद्र सरकार बच्चों को राष्ट्र-निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भागीदारों में स्वीकार करती है।उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को मान्यता देकर उनकी उपलब्धियों को पुरस्कृत किया जाता है। सरकार विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को पहचानने के लिए हर साल ये पुरस्कार देती है।

सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही विजेताओं का चयन होता

वहीं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इनोवेशन, स्कॉलैस्टिक एचीवमेंट, सामाजिक सेवा, कला और संस्कृति, खेल और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाला कोई भी बच्चा आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति जो किसी बच्चे की सराहनीय उपलब्धि के बारे में जानता है, वह भी उस बच्चे को पुरस्कार के लिए सिफारिश कर सकता है। एक हाई लेवल कमेटी सभी आवेदनों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही विजेताओं का चयन करती है।

National News inextlive from India News Desk