कानपुर (इंटरनेटडेस्क)। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में हैं। ऐसे में इस रैली में शामिल होने के लिए कल से ही सिंघु बाॅर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर पहुंच रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली, यूपी, पंजाब के अलावा यह किसान आंदोलन अब महाराष्ट्र में भी जोर पकड़ रहा है। कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से किसान मुंबई के आजाद मैदान में जमा हुए। एक प्रदर्शनकारी ने बताया जब तक कानून वापस नहीं होंगे किसानों का आंदोलन नहीं रूकेगा। हम आज रैली करने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे।

शर्तों के साथ रैली को हम नामंजूर करते
वहीं सुखविंदर सिंह सभरा, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब का कहना है कि सरकार की ओर इस ट्रैक्टर रैली को निकालने के लिए कई शर्तें लगाई जा रही हैं। हम शर्तों के साथ रैली निकालने की बात को हम नामंजूर करते हैं। आज हमारी पुलिस के साथ बैठक है उसमें तय किया जाएगा कि कौन से रूट पर रैली निकालनी है और कितने बजे रैली निकालनी है। 12 बजे रैली निकालने का कोई तुक नहीं बनता है।

राजधानी में ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्वक होगी
इसके अलावा किसान नेता हरिंदर सिंह लखोवाल ट्रैक्टर रैली को लेक र किसानों की पूरी तैयारी हो चुकी है। हमारा रूटमैप कुल 500 किलोमीटर का है। हमने रूटमैप बना लिया है और जल्द नेट पर डाल देंगे। सरकार इंतजाम करे ताकि कुछ गड़बड़ न हो। हमने 3,000 वालंटियर की फोर्स बनाई है ताकि कुछ गड़बड़ न हो। ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्वक होगी।

National News inextlive from India News Desk