नई दिल्ली (एएनआई)। Republic Day 2021: कोरोना वायरस का असर इस साल गणतंत्र दिवस पर दिखाई देगा। अटारी सीमा पर पहले पाकिस्तान और भारत एक संयुक्त परेड किया करते थे, जिसे दोनों देशों से लोग देखने आते थे। हालांकि इस बार इसका आयोजन नहीं होगा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा इस साल गणतंत्र दिवस पर अटारी सीमा पर कोई संयुक्त या समन्वित परेड नहीं आयाेजित होगी। कोविड-प्रतिबंधों के कारण किसी भी जनता को अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं भारत प्रतिदिन के कार्यक्रम के अनुसार झंडा फहराने का आयोजन करेगा।

अटारी बॉर्डर पर लोगोंं को अनुमति नहीं

कोविड प्रतिबंधों के कारण पिछले 7 मार्च से अटारी बॉर्डर पर लोगोंं को अनुमति नहीं दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान ने लोगों को अनुमति दे दी है, उन्हें भारतीय सीमा से देखा जा सकता है। पाकिस्तान के साथ तनापूर्ण संबंधों के कारण भारत कई अवसरों पर पाकिस्तान को मिठाई भी नहीं दे रहा है। बीएसएफ सूत्रों ने दावा किया है कि इस सप्ताह गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम निर्धारित करने के लिए एक बैठक का आयोजन हाे सकता है।

National News inextlive from India News Desk