नई दिल्ली (एएनआई)। Republic Day 2022: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 40वीं बटालियन के सदस्यों, एसी (जीडी) अशोक कुमार, इंस्पेक्टर (जीडी) सुरेश लाल और इंस्पेक्टर (जीडी) नीला सिंह को नक्सल विरोधी अभियानों में वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। अशोक कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन पार्टी ने 9 फरवरी, 2018 को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सामान्य क्षेत्र कटेमा, नक्तीघाटी के बोडला गांव के इलाके को घेर लिया था। सुरेश लाल और नीला सिंह (उस समय सब-इंस्पेक्टर) भी टीम का हिस्सा थे।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिए गए
ऑपरेशन पार्टी और नक्सलियों के बीच गोलीबारी लगभग 20 मिनट तक चलती रही, जिसमें दो नक्सली मारे गए। इसके बाद एक 7.65 मिमी पिस्टल, दो 12 बोर राइफल और अन्य हथियार गोला-बारूद और उपकरण बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों की पहचान गरचिरौली के डिप्टी कमांडर प्लाटून विनोद उर्फ ​​देवन और बीजापुर के प्लाटून-55 के सदस्य सागर के रूप में हुई है। इन पर क्रमश 8 और 2 लाख रुपये का नकद इनाम था। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक डीआईजी (जीडी) रमाकांत शर्मा, डीआईजी (जीडी) अजय पाल सिंह और डीआईजी (जीडी) गिरीश चंद्र उपाध्याय को प्रदान किया गया है।

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित
वहीं डीआईजी (जीडी) अनवर इलाही, डीआईजी (इंजीनियरिंग) दीपक संदूजा, कमांडेंट (जीडी) नरेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी) देवेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह चम्बियाल, इंस्पेक्टर (टेली) करतार सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी) विजय कुमार, इंस्पेक्टर (जीडी) रिनचेन दोर्जे, सब इंस्पेक्टर (जीडी) बबलू नाथ, एएसआई (जीडी) राजबीर सिंह, हेड कांस्टेबल (दर्जी) मोती राम, और इंस्पेक्टर (जीडी) नरेंद्र सिंह सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों और जवानों को बधाई दी।

National News inextlive from India News Desk