- सिटी के स्कूल्स और कॉलेजों में धूमधाम से मना रिपब्लिक डे, विभिन्न संस्थाओं ने भी मनाया जश्न

GORAKHPUR: रिपब्लिक डे पर हर तरफ वंदे मातरम व शहीदों के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा। इस राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाने के लिए छोटे बच्चे देश का तिरंगा लिए स्कूल पहुंचे तो वहीं टीचर्स ने भी उन्हें देश पर मर-मिटने वाले महापुरुषों की कहानी सुनाई। 26 जनवरी को सुबह-सुबह फ्लैग होस्टिंग और राष्ट्रगान से रिपब्लिक डे प्रोग्राम की शुरूआत हुई। इसी तरह कई संस्थाओं ने महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर रिपब्लिक डे मनाया।

सभी ने मनाया जश्न

स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में चीफ गेस्ट डायरेक्टर राजीव गुप्ता और प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने फ्लैग होस्टिंग कर प्रोग्राम की शुरूआत की। बच्चों ने प्रोग्राम कर इस दिन को यादगार बनाया। वाइस प्रिंसिपल अंजू गौड़ ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की। वहीं, सेंट जोसेफ स्कूल खोराबार में रिपब्लिक डे धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। स्टूडेंट्स व टीचर्स ने राष्ट्रगान गाकर प्रोग्राम की शुरूआत की। इसी तरह आर्मी पब्लिक स्कूल कूड़ाघाट में प्रिंसिपल विशाल त्रिपाठी ने डिप्टी कमांडेंट कर्नल प्रशांत राव एवं स्टॉफ ऑफिसर कर्नल विभु वशिष्ट का वेलकम किया। इसके बाद फ्लैग होस्टिंग कर प्रोग्राम शुरू हुआ।

एमपी ग‌र्ल्स में हुआ स्टेज शो

सिविल लाइंस स्थित एमपी बालिका इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल कृष्णा चटर्जी के नेतृत्व में रिपब्लिक डे मनाया गया। स्टूडेंट्स ने स्टेज शो कर इस दिन को यादगार बनाया। इसी तरह झरना टोला स्थित प्राइमरी स्कूल में रिपब्लिक डे के दिन कांग्रेस प्रवक्ता दिलीप कुमार निषाद द्वारा फ्लैग होस्टिंग की गई। सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड में भी रिपब्लिक डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल सरोज तिवारी ने चीफ गेस्ट प्रो। रामदरश राय का वेलकम किया।

बॉक्स

मोहन भागवत ने की फ्लैग होस्टिंग

सरस्वती शिशु मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रिपब्लिक डे मनाया गया। इस मौके पर ससंघचालक मोहन भागवत द्वारा फ्लैग होस्टिंग कर प्रोग्राम की शुरूआत की गई। इसी तरह सेंट्रल हिन्दू स्कूल दिव्यनगर में फ्लैग होस्िटग कर रिपब्लिक डे प्रोग्राम की शुरूआत हुई। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य सतीश श्रीवास्तव ने फ्लैग होस्ट किया।

यहां भी मना रिपब्लिक डे

चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय आर्यनगर, चेंबर ऑफ ट्रेडर्स, सूर्यकुंड धाम विकास समिति, पीपुल्स वॉयस मानवाधिकार संगठन, भागीरथी सांस्कृतिक मंच, साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल, गोरक्ष पूर्वाचल ऑटो ऑपरेटर्स एसोसिएशन, समाचार पत्र विक्रेता संघ, एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, लिटिल स्टार एकेडमी, डिवाइन पब्लिक स्कूल बिछिया, डिवाइन पब्लिक स्कूल मोहनापुर, अल्मा मैटर द स्कूल, रैंपस, जेपी एजुकेशन एकेडमी, हेरिटेज स्कूल, आरएसएम सीनियर सकेंड्री स्कूल, मॉडर्न हरिटेज एकेडमी, सेंट्रल एकेडमी, शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, संस्कृति पब्लिक स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय अतायर गगहा, श्री दत्तसिंह इंस्टीट्यूट फॉर टीचर ट्रेनिंग व प्राइवेट आईटीआई अमहिया चौरीचौरा, गगहा थाना में भी रिपब्लिक डे धूमधाम से मनाया गया।