-69वें गणतंत्र दिवस पर मिल्लत एकेडमी हिंदपीढ़ी में झंडोत्तोलन

-प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव व एम्पावर झारखंड के अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

RANCHI(27 Jan): 69वें गणतंत्र दिवस पर मिल्लत एकेडमी स्कूल हिन्दपीढ़ी में सुबह 9.30 बजे झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव एवं एम्पावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया। लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। चीफ गेस्ट श्री जायसवाल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए भारतीय संविधान ने आमलोगों का सम्मान करते हुए कई अधिकार दिए। इन अधिकारों को जानने की जरूरत है। उन्होंने ने भारतीय संविधान की रक्षा करते हुए सभी धर्म, जाति, वर्ग के लोगों का एकरूपता से विकास करने पर जोर दिया।

शहर को सशक्त और मजबूत बनाएं

उन्होंने अनुरोध किया कि आइए आज के दिन हमसब मिलकर रांची शहर को सशक्त और मजबूत बनाने का ढृढ ़संकल्प लें। मौके पर श्री जायसवाल ने स्कूल को कंप्यूटर देने की बात कहीं। इसके बाद उन्होंने बड़ा तालाब एवं एलएस पब्लिक स्कूल रातू में भी झंडोत्तोलन किया। मौके पर एकेडमी के सचिव एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष अख्तर अली, डॉ गुलफाम मुजीबी, असरफ हुसैन, जुनेद कासमी, अशरफ उल्ला, हुमायूं रसीद, आसिफ, नदीम, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुलदीप कुमार, जिला महासचिव राहुल राय, अमरजीत सिंह, राजीव चौरसिया, नीतीश कुमार, प्रेम कुमार, गौरव कुमार, सोनू कुमार, बेलाल मुजीबी मौजूद थे।