-राष्ट्रीय युवा शक्ति की बैठक में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय

-हर समुदाय के लोग राष्ट्रीय पर्व मना कर पेश करेंगे मिसाल

RANCHI: हर साल की भांति इस बार भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस(ख्म् जनवरी)पहाड़ी मंदिर कैंपस में धूमधाम से मनेगा। झांकी, तिरंगा यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। कार्यक्रम का नाम मेरा रंग दे बसंती चोला रहेगा। इसमें सभी समुदायों के लोग शामिल होंगे। यह निर्णय पहाड़ी मंदिर कैंपस में हुई राष्ट्रीय युवा शक्ति की बैठक में लिया गया।

हर घर में फहराएं तिरंगा

बैठक में तय हुआ कि जिस तरह लोग होली, सरहुल, मुहर्रम, ईद, क्रिसमस आदि पर्व मनाते हैं, उसी तरह लाखों लोग एक साथ ख्म् जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाकर मिसाल कायम करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय युवा शक्ति ने लोगों से अपील की है कि ख्म् जनवरी और क्भ् अगस्त को हर व्यक्ति अपने घरों में एक-एक राष्ट्र ध्वज फहराएं। एक-एक दीप जला कर अपने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दें। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उतम यादव, दिलीप गुप्ता, जगदीश सिंह जगु, राजेश साहू, जेपी यादव, राजेश कर्ण, नंदकिशोर सिंह चंदेल, वीरेन्द्र गोप, योगेश कुमार, अभिषेक यादव, अनीश वर्मा, अब्दुल कादीर, आरती बेहरा, निशांत यादव, बाबू शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।