ओएनजीसी और केवी ओएनजीसी में सेलिब्रेशन

ओएनजीसी में गणतंत्र दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया। इस मौके सीएमडी सुधीर वासुदेव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सीआईएसएफ, ओएनजीसी फायर, भूतपूर्व सैनिक कल्याण और ओएनजीसी सिक्योरिटी द्वारा मार्च पास्ट हुई, जबकि केवी एफआरआई में कल्चरल प्रोग्राम के साथ रिपब्लिक डे मनाया गया। इस मौके पर हाईस्कूल में बेहतर माक्र्स लाने वाले स्टूडेंट के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  

बाइक रैली निकालकर किया अवेयर

सामाजिक संस्था स्टॉप टीयर्स ने रिपब्लिक डे के उपलक्ष्य पर केदारपुरम, विधानसभा होते हुए रिस्पनापुल तक पब्लिक अवेयरनेस बाइक रैली निकाली। इस मौके पर पब्लिक को रिपब्लिक डे, इंडिपेंडेंस डे आदि के संबंध में क्वेश्चंस पूछे गए। सही आंसर देने वाले को प्राइज भी दिए गए। इसके साथ ही भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में 65वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति व उल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के निदेशक डा। एमओ गर्ग ने राष्ट्रध्वज फहराया।  

स्टूडेंट्स ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

कृष्ण नगर स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया, जबकि जिंप पायनियर स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके च्र बच्चों को देश के इतिहास को जानने का मौका मिला। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश पांडे ने गणतंत्र की अहमियत बताते हुए डा। भीम राव अंबेडकर के भारतीय संविधान में योगदान की भी चर्चा की।

एसजीआरआर मिशन और जेडीएफ भी रहे आगे

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के सभी संस्थानों में गणतंत्र दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड के जरिए सभी का मनमोह लिया। जबकि जोगाराम एंड दयाराम फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मलिन बस्तियों में जाकर गरीब परिवारों को कंबल आच्र बच्चों को कपड़े बांटे।

एफआरआई में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

एफआरआई में भी 65वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्टूडेंट्स ने राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत गाए। उत्तम अभिशासन को बढ़ावा देने में सतर्कता का सकारात्मक योगदान पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र का संकल्प

65वें गणतंत्र दिवस पर डीएम डा। बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहरण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र का संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि संविधान में स्पष्ट है कि जो जिम्मेदारी जिसको दी गई है, वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करें।