नई दिल्ली (एएनआई)। गणतंत्र दिवस पर लाल किले में झंडे फहराने और हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की तलाश तेजी से हो रही है। इन सब पर 1-1 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार 26 जनवरी की हिंसा में शामिल होने के लिए पुलिस ने जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स को तोड़ दिया
गणतंत्र दिवस पर, प्रदर्शनकारियों ने पहले से तय मार्ग का पालन नहीं किया और दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। इतना ही नहीं कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस और राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में संपत्ति के साथ तोड़फोड़ की।उन्होंने लाल किले में भी प्रवेश किया और उसकी प्राचीर से अपने झंडे को फहराया। बता दें कि तीन नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन आज 70वें दिन में प्रवेश कर गया है।

National News inextlive from India News Desk