-बजट की कमी से अब नहीं रुकेंगे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, केडीए से मांगी गई रुके हुए प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट

kanpur@inext.co.in

KANPUR : प्राइवेट बिल्डर्स और केडीए की योजनाओं में अब बजट की कमी नहीं होगी। आम आदमी को राहत देने के लिए बजट न होने की वजह से रुके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट शासन से मांगी गई है। रेरा इन प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस कर सकता है। रेरा ने केडीए से पूछा है कि उन प्रोजेक्ट्स की डिटेल भेजें जो सिर्फ पैसे के अभाव में रुकी हुई हैं। इसके लिए प्राइवेट बिल्डर्स और डेवलपर्स की बैठक बुलाने के लिए भी कहा गया है। इसमें उन परियोजनाओं को शामिल नहीं किया जाएगा जो जमीनी विवाद या संपत्ति व प्रवर्तन संबंधी किसी मामले को लेकर अटकी हुई हैं।

डिस्प्यूट नहीं हाेना चाहिए

रेरा से मिले निर्देशों के मुताबिक अविवादित प्रोजेक्ट्स ही इसमें शामिल की जाएंगे। केडीए के अधीक्षण अभियंता एसके नागर ने बताया कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यहां निजी तौर पर किस बिल्डर के प्रोजेक्ट रुके हुए हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट ने रेरा को 10,000 करोड़ रुपए दिए हैं। ताकि फ्लैट लेने वालों की राह आसान हो और प्रोजेक्ट भी पूरे हो जाएं। इससे रीयल इस्टेट को भी काफी फायदा हो सकता है।