ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सर सुन्दर लाल छात्रावास के रूम नम्बर 8ख् में रहने वाले मनोज पांडेय को आईएएस-ख्0क्ब् में फ्0भ्वां स्थान हासिल हुआ है। मनोज वर्तमान में एयू के जियोग्राफी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर बीएन मिश्र के अंडर में पीएचडी कर रहे हैं। उन्हें यह सफलता पहले प्रयास में हासिल हुई है। मनोज ने यूपीपीसीएस ख्0क्फ् का इंटरव्यू भी दिया था। इसके अलावा उन्हें एमपीपीसीएस में भी इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया है। मनोज के पिता रिटायर्ड टीचर हैं और उनकी मां का नाम जामवंती देवी है। मनोज दो भाई और दो बहन हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दोस्तों और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।

एएन झा के पुरा छात्र भी सेलेक्ट

एएन झा हास्टल के पुरा छात्र मोहित मिश्रा को भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में म्87वां स्थान हासिल हुआ है। मोहित करेंट में दिल्ली में हैं। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी एवं एलएलबी किया था और सिविल की परीक्षा भी विधि से ही दी। वे इलाहाबाद में फूलपुर के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में उनका परिवार मध्य प्रदेश में सेटेल्ड है। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने वाले मोहित के पिता लेबर डिपार्टमेंट में हैं। उनके परिचितों ने बताया कि मोहित छात्रसंघ में अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसके अलावा भदोही जनपद के रहने वाले नागेश पांडेय को म्90वां स्थान हासिल हुआ है। वर्तमान में नागेश एक्साइज इंस्पेक्टर हैं। वे भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं।