JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल को भंग कर दिया जाएगा। इसके स्थान पर यूनिवर्सिटी रिसर्च काउंसिल का गठन किया जाएगा। बुधवार को विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ। रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में विज्ञान संकाय के अंतर्गत आने वाले विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष की बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रावधानों का अध्ययन कर यूनिवर्सिटी रिसर्च काउंसिल का गठन किया जाए। काउंसिल गठन के लिए विस्तृत अध्ययन के लिए संकायाध्यक्ष डॉ। रविन्द्र कुमार सिंह तथा पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ। एके उपाध्याय को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा साइंस संकाय की ओर से प्रकाशित किये जाने वाले रिसर्च जर्नल के संपादकीय मंडल का गठन किया गया। इसमें कुलपति डॉ। शुक्ला माहांती को मुख्य संरक्षक, प्रति कुलपति डॉ। रणजीत कुमार सिंह को संरक्षक तथा संकायाध्यक्ष डॉ। रविन्द्र कुमार सिंह को चीफ एडिटर की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया।

एक्सपर्ट होंगे शामिल

संपादकीय बोर्ड में विज्ञान संकाय के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों के विभागाध्यक्ष एवं बाहरी एक्सपर्ट शामिल होंगे। बैठक के दौरान साइंस संकाय के अंतर्गत नये वोकेशनल कोर्स खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसमें टाटा कॉलेज चाईबासा की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर मंथन किया गया। वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत नैनो टेक्नोलॉजी, फूड एंड न्यू्ट्रीशियन, कंप्यूटर साइंस, बायो टेक्नोलॉजी जैसे विषयों को शुरू करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का फैसला भी किया गया। इसमें संकायाध्यक्ष डॉ। रविन्द्र कुमार सिंह को चेयरमैन बनाया गया है। वे अपनी कमेटी का गठन करेंगे। यह कमेटी टाटा कॉलेज का भ्रमण कर परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं का अध्ययन करेगी। इसके अलावा सांइस से संबंधित विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट में लैब टेक्नीशियन की आवश्यकता, प्रायोगिक उपकरण एवं पुस्तकों की जरूरत पर चर्चा हुई। प्रति कुलपति ने भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में संसाधनों की कमी को पठन-पाठन में बाधा नहीं बनने दिया जाएगा।