नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की करीब सात दिवसीय यात्रा पूरी कर भारत लाैट अाए हैं। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पालम हवाई अड्डे के बाहर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ह्यूस्टन में भव्य 'हाउडी मोदी' प्रवासी कार्यक्रम का जिक्र किया।


मोदी बोले पीएम बनने पर भी गया था संयुक्त राष्ट्र

पीएम ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों की उपस्थिति देखी गई। अमेरिका में भारतीय समुदाय ने जिस तरह से अपनी उपस्थिति दर्शाई थी, वह क्या था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद भी मैं संयुक्त राष्ट्र गया था और इस बार भी संयुक्त राष्ट्र गया।


इन पांच सालों में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पांच सालों में बहुत बड़ा बदलाव दिखा। भारत के प्रति सम्मान, भारत के प्रति उत्साह बहुत बढ़ा है। यह 130 करोड़ भारतीयों की वजह से है, जिन्होंने मजबूत सरकार चुनी है। दिल्ली में पार्टी इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के छह भाजपा सांसद और उसके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा उपस्थित थे।


पीएम नरेंद्र माेदी ने एक भव्य रोड शो भी किया

पीएम ने इसे एक यादगार स्वागत करार दिया।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बातचीत करने के साथ ही एक भव्य रोड शो भी किया। इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में मोदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया।
पीएम मोदी से पहले उनकी पत्नी जशोदाबेन से मिलीं ममता बनर्जी, गिफ्ट की साड़ी, जानें कहां-कैसे हुई ये मुलाकात

नवरात्र त्योहार पर भी लोगों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन साल पहले इस दिन वह सारी रात नहीं सोए और फोन की घंटी के बजने का इंतजार करते रहे।  वह दिन भारत के बहादुर सैनिकों की जीत का प्रतीक था जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया और देश को गौरवान्वित किया। पीएम मोदी ने रविवार से शुरू होने वाले नवरात्र त्योहार पर भी लोगों को शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

National News inextlive from India News Desk