रियो डि जेनेरियो (एपी)। अमेजन के जंगलों में लगी भयंकर आग से ब्राजील में सांस लेने में परेशानी से जुड़े मामले बढ़ गए हैं। जंगलों में लगी आग से आसपास के इलाकों में धुआं छा गया है। रोंडोनिया प्रांत की राजधानी पोर्टो वेल्हो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ आ रही है। अस्पतालों में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों के अनुसार, सबसे बुरा हाल बच्चों और बुजुर्गो का है। पोर्टो वेल्हो स्थित चिल्ड्रन हॉस्पिटल की सहायक निदेशक डेनियल पेरेस ने कहा, स्वास्थ्य के लिए यह बहुत बुरी स्थिति है। धुएं के कारण खांसी और न्यूमोनिया जैसी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। इन समस्याओं को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है।

Amazon Fire: आग से निपटने के लिए जी 7 देशों ने किया 22 मिलियन डॉलर खर्च करने का ऐलान, ब्राजील ने ठुकराया पैसा

ऑक्सिजन का मुख्य स्रोत अमेजन

अमेजन को ऑक्सिजन का मुख्य स्रोत माना जाता है। ये ग्लोबल वार्मिंग की गति को भी धीमा कर देता है। यहां लगी आग से पूरा विश्व चिंतित है। बता दें कि अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग से निपटने के लिए फ्रांस में जी 7 देशों ने कुल 22 मिलियन डॉलर खर्च करने का ऐलान किया था लेकिन ब्राजील सरकार ने सोमवार को इस सहायता राशि को साफ तौर से ठुकरा दिया।  ब्राजील प्रेसीडेंसी के चीफ ऑफ स्टाफ, ओनिक्स लॉरेंजोनी ने कहा, 'इस सहायता राशि के लिए धन्यवाद लेकिन शायद यह पैसा यूरोप के जंगलों को रिस्टोर करने के लिए अधिक उपयोगी होगा। मैक्रों भी चर्च में लगी आग पर काबू पाने में नाकाम रहे हैं, जो दुनिया की बड़ी धरोहरों में से एक है और अब यह हमें सिखा रहे है कि जंगलों में आग से कैसे निपटा जाए। उनके पास फ्रांस और उसके कॉलोनीज में काम करने के लिए अभी बहुत कुछ हैं।'

International News inextlive from World News Desk