फूलपुर लोक सभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों व सहायकों की नियुक्ति कर सौंपी जिम्मेदारी

ALLAHABAD: फूलपुर उपचुनाव में व्यवधान न पड़े इसके लिए जिला प्रशासन को एलर्ट कर दिया गया है। चुनाव में तमाम जिम्मेदारियों को पूरा कराने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी व उनके सहायकों के नाम भी तय कर दिए हैं। इसमें सीडीओ को मतदान, मतगणना सहित अन्य जिम्मेदारियां सौपी गई हैं तो खानपान की व्यवस्था डिस्ट्रिक्ट सप्लाई आफिसर देखेंगे।

आवंटित प्रबंध कार्य प्रभारी अधिकारी

मतदान, मतगणना, कार्मिक, मजिस्ट्रेट नियुक्ति- सैमुअल पाल एन, सीडीओ

मतदान, मतगणना, ईवीएम व वीवी पैट प्रशिक्षण संबंधी प्रशिक्षण- कुलदेव सिंह, एसडीएम हंडिया

टेंटेज फर्नीचर, बैरीकेटिंग, लाउडस्पीकर तथा प्रकाश- आरएस गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व

प्रोटोकाल, प्रेक्षक एवं लाइजन आफिसर- अतुल सिंह, एडीएम सिटी

खानपान व्यवस्था- दिलीप कुमार, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई आफिसर

कंट्रोल रूम, काल सेंटर, कम्प्लेंट्स- डॉ। चतुर्भुजी गुप्त, एडीएम नजूल

इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, बुकलेट, कम्युनिकेशन प्लान- गोरेलाल, मुख्य राजस्व अधिकारी

यातायात, रूटचार्ट, पीओएल, सुगम साफ्टवेयर- अमरपाल सिंह, एडीएम नागरिक आपूर्ति

निर्वाचन व्यय- अवनीश चंद्र द्विवेदी, मुख्य कोषाधिकारी

मीडिया, एमसीएमसी पेड न्यूज- डॉ। संजय राय, उप निदेशक सूचना

वेबकास्टिंग व सीसीटीवी- जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा

दिव्यांग संबंधित कार्य- विपिन उपाध्याय, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी

बचे चार दिन, शुरू हो गया कामकाज

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने में महज चार दिन बचे हैं। 13 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। ऐसे में सभी प्रभारी अधिकारियों को एलर्ट कर दिया गया है। सभी अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता से पूरी करेंगे। यह भी बता दें कि प्रशासन ने प्रत्येक प्रभारी अधिकारी के अंतर्गत कई सहयोगी प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया है। इनको अलग-अलग कार्यो की जिम्मेदारी थमाई गई है।

चुनाव को देखते हुए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी की जवाबदेही सुनिश्चित है। निर्वाचन संबंधी कार्यो में कमी न हो इसके लिए सहयोगी अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।

महेंद्र कुमार राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, इलाहाबाद