लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोरखपुर मंडल के विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश सड़कें बारिश के बाद से गड्ढों में बदल गई हैं। सड़कों पर चलना मुश्किल है। ऐसे में त्योहारों से पहले गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के लिए सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों की जिम्मेदारी है। इसके अलावा उन्होंने विद्युत से जुड़ी समस्याओं को लेकर कहा कि संबंधित विभागों को स्थानीय स्तर पर बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
पूर्वी उत्तर प्रदेश की छवि में एक व्यापक बदलाव लाएगा
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिसंबर 2021 तक गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल तक 4 लेन सड़क सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर-देवरिया का काम पूरा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के गोरखपुर मंडल में 50 करोड़ रुपये से अधिक की 24 विकास परियोजनाएं पूरी हो रही हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का भी ऐलान किया है। माना जा रहा है कि यह कदम पूर्वी उत्तर प्रदेश की छवि में एक व्यापक बदलाव लाएगा ।

National News inextlive from India News Desk