नई दिल्ली (एएनआई)। किसानों के विरोध स्थलों के करीब दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद है। ऐसे में इंटरनेट सेवाओं को लेकर क्रांति किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल ने सरकार से अपील की है कि वे इन सेवाओं को बहाल करें। उन्हाेंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम उन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग करते हैं जहां आंदोलन चल रहा है अन्यथा हम किसान देश में इसके खिलाफ एक प्रदर्शन करेंगे

हरियाणा के इन जिलों में बंद है इंटरनेट

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को सोनीपत, पलवल और झज्जर सहित 17 जिलों में सभी मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को 30 जनवरी को शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। हालांकि वॉयस कॉल को निलंबन से पहले की तरह छूट दी गई है। ताजा निलंबन आदेश के तहत जिलों में अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा शामिल हैं।

हिंसा के बाद ये इंटरनेट सेवाएं रोकी गई

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद ये इंटरनेट सेवाएं रोकी गई हैं। इस बीच दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघु और टिकरी में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध 66 वें दिन में प्रवेश कर गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बाॅर्डर पर भी किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है। किसान पीछे हटने को तैयार नही हैं।

National News inextlive from India News Desk