मुंबई (एएनआई)। किक्रेट के सबसे छोटे प्रारुप टी-20 की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आगामी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसी बीच भारतीय पुरुष किक्रेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। रवि ने कहा कि टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच केवल विश्व कप में खेले जाने चाहिए और किक्रेट के सबसे छोटे फॉरमेट में द्विपक्षीय सीरीज को बंद किया जाना चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा कि हां बिल्कुल टी 20 क्रिकेट में बहुत अधिक द्विपक्षीय चीजें चल रही हैं। मैंने कहा है कि पहले जब मैं भारत का कोच था, तब भी मैंने यह अनुभव किया था। इस फॉरमेट को फुॅटबाल की तर्ज पर कर देना चाहिए, जहां टी 20 क्रिकेट केवल विश्व कप में ही खेले जाए। क्योंकि इन टी-20 सीरीज को कोई याद नहीं रखता है।

वर्ल्ड कप के अलावा एक भी मैच याद नहीं

टी-20 सीरीज को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि मुझे विश्व कप को छोड़कर भारत के कोच के रूप में पिछले छह-सात वर्षों में एक भी खेल याद नहीं है। एक टीम विश्व कप जीतती है, वे इसे याद रखेंगे, हालाकिं दुर्भाग्यवश हमने नहीं जीत पाए इसलिए मैंने नहीं याद नहीं किया। आज दुनिया भर में फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेला जाता हैं। प्रत्येक देश को अपने फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट की अनुमति है, जो कि उनका घरेलू क्रिकेट है। फिर हर दो साल में इस फॉरमेट में एक विश्व कप खेलते हैं। इसलिए आप इस फॉरमेट की द्विपक्षीय सीरीज याद नहीं कर पाते है।

शास्त्री के नेतृत्व में टीम इंडिया ने किया अच्छा प्रर्दशन

शास्त्री के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 76 वनडे और 65 टी20 मैच खेले थे, जिसमें भारतीय टीम ने 51 एकदिवसीय और 43 टी 20 आई जीते है। द्विपक्षीय टी 20 सीरीज में भारतीय टीम ने अच्छा प्रर्दशन किया है। शास्त्री और विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2021 में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप खिताब नहीं जीत पायी थी। इसके बाद रवि शास्त्री ने टीम के कोच का पद छोड़ दिया था, हालाकिं शास्त्री के कार्यकाल में एक भारतीय टीम ने क्रमशः 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। बता दें कि आगामी टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहा है और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस साल के विश्व कप की मेजबानी करेगा। 16 टीमों के बीच 45 मैच खेले जाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk