रांची : जेएन कॉलेज, धुर्वा में नॉमिनेशन रद्द होने के बाद उठा विवाद शुक्रवार को चरम पर पहुंच गया। शाम को जैसे ही चुनाव के रिजल्ट आए, वैसे ही हंगामा शुरू हो गया। पिछले तीन दिनों से इस कॉलेज में तनाव का माहौल था। रिजल्ट आने के बाद आक्रोश फूट पड़ा। तीन सीटें जीतने वाली छात्र युवा जनशक्ति और विरोधी संगठन छात्र युवा शक्ति के सदस्यों के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। एक बाइक को तोड़कर फूंक डाला गया। इसमें तीन स्टूडेंट्स घायल भी हो गए। घटना के बाद युवा शक्ति की ओर से धुर्वा थाने में खूब हंगामा किया गया। थाने में गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया गया। देर रात तक सैकड़ों स्टूडेंट्स थाने में ही जमे रहे।

पुलिस पहुंची तो थमा हंगामा

हंगामा करने वाले छात्र युवा जनशक्ति पर फाय¨रग का भी आरोप लगा रहे थे। छात्रों का कहना था कि अवैध ढंग से बिना प्रशासनिक अनुमति के ही जुलूस निकाला गया। दरअसल, शुक्रवार की शाम करीब चार बजे तीन सीटें जीतने की खुशी में छात्र युवा जनशक्ति ने विजय जुलूस निकाला था। जुलूस जैसे धुर्वा पानी टंकी के पास पहुंचा, वहां प्रतिद्वंद्वी छात्र युवा शक्ति के कुछ छात्र दिख गए। इस दौरान दोनों संगठनों के लोग भिड़ गए। दोनों ओर से खूब बेल्ट, हॉकी स्टिक, डंडे और रॉड चले। सूचना मिलने धुर्वा और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मारपीट कर रहे युवक वहां से भाग निकले। पुलिस ने वहां घायल पड़े अजीत कुमार, रोहित कुमार, प्रणव सहित अन्य छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें दो को रिम्स रेफर किया गया।