नई दिल्ली (पीटीआई)। कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर मई के महीने में 7.04 प्रतिशत पर थी। वहीं पिछले वर्ष जून 2021 में यह 6.26 प्रतिशत पर थी। जून में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 7.75 प्रतिशत पर थी। पिछले महीने यानी मई के महीने में यह दर 7.97 प्रतिशत पर थी।
तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है महंगाई
नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) के आंकड़ों के मुताबिक, आरबीआई से महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर रखने के लिए कहा गया था। इसमें 2 प्रतशत ऊपर या नीचे की छूट थी। जनवरी 2022 के बाद से ही खुदरा महंगाई दर आरबीआई के 6 प्रतिशत के लक्ष्य से लगातार ऊपर ही बनी हुई है।

Business News inextlive from Business News Desk