नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में खुदरा महंगाई बढ़ कर 7 प्रतिशत तक पहुंच गई है। खानी-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ने की वजह से महंगाई बढ़ी है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 प्रतिशत पर रही थी।
महंगाई आरबीआई के कंफर्ट लेवल से ऊपर
कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर रिजर्व बैंक के 6 प्रतिशत के कंफर्ट लेवल से लगातार आठवें महीने ऊपर बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों की महंगाई अगस्त में 7.62 प्रतिशत पर थी। जुलाई में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 6.69 प्रतिशत पर थी। अगस्त 2021 में खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई 3.11 प्रतिशत पर थी।

Business News inextlive from Business News Desk