दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में मंगलवार की रात हुए एक हमले में आतंकियों ने रिटायर्ड डीएसपी बशीर अहमद की मस्जिद से बाहर निकलते हुए गोली मार कर हत्या कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए इस पूर्व पुलिस अधिकारी को तुरंत श्रीनगर के अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गयी, परंतु जब उनको अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

इस बारे में एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बशीर अहमद को मंगलवार रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल पर सवार अनजान आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। उन लोगों ने बशीर अहमद को काफी करीब से गोली मारी थी। हादसे के समय बशीर नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक आतंकियों ने उनके ऊपर एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चला दीं और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

घायल पूर्व डीएसपी को तत्काल श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल भेजने की व्यरवस्था की गयी। बशीर अहमद को पेट, पैर और कंधे पर गोली लगी थी। अस्पताल पहुंचने के पहले ही अधिक रक्त स्राव के चलते अहमद की मृत्यु हो गयी। अपने कार्यकाल में बशीर अहमद क्राइम ब्रांच, विजिलेंस और पुलिस हेडक्वार्टर से जुड़ कर काम कर चुके थे। उनकी छवि एक पक्षपात ना करने वाले पुलिस अधिकारी थी।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk