-एनसीआर के इलाहाबाद मंडल हेडक्वॉर्टर के डीआरएम सभागार में हुआ आयोजन

PRAYAGRAJ: एनसीआर के इलाहाबाद मंडल हेडक्वॉर्टर स्थित डीआरएम सभागार में सोमवार को समापन भुगतान समारोह आयोजित हुआ। इसमें सितंबर महीने में रिटायर होने वाले 77 कर्मचारियों को डीआरएम अमिताभ ने सम्मानित किया। डीआरएम ने रिटायर होने वाले कर्मचारियों को सेवा माह के अंतिम दिन ही गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल, मानार्थ पास, मेडिकल कार्ड के साथ ही समापन भुगतान किया। इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे, मंडल वित्त प्रबंधक एमएच अंसारी, सहायक कार्मिक अधिकारी लवकुश आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय पहचान है हिंदी-फोटो

क्कक्त्रन्ङ्घन्द्दक्त्रन्छ्व: एनसीआर हेडक्वॉर्टर में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित हुआ। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। एजीएम अरुण मलिक ने समापन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एनसीआर का कार्य क्षेत्र साहित्य और संस्कृति की समृद्ध विरासत का गढ़ रहा है। मुख्य राजभाषा अधिकारी अमिताभ ओझा ने कहा कि एनसीआर में हिंदी के प्रयोग-प्रसार बढ़ाने के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यालय के विभागों सहित मंडलों और कारखानों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।