मुंबई (आईएएनएस)। रिचा चड्ढा ने अपने ऑफिस के स्टाफ को कोरोना वायरस के बारे में एजुकेट करने का कदम उठाया है। उन्होंने इस महामारी के दौरान अपने स्टाफ को क्या करें और क्या न करें इस बारे में समझाया है। वो पिछले दो महीनों ने लागू लाॅकडाउन और कोरोना केखिफ सभी तरह की बताई गई चीजों और बातों को फाॅलो कर रही हैं। उन्होंने अपने स्टाफ के लिए कुछ आसानी से समझे जा सकने वाले वीडियोज बनाए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में एजुकेशन फैलाने के लिए ऐसा किया।

महामारी के समय में हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी

उन्होंने वीडियोज के जरिए अपने स्टाफ को बताया कि कैसे महामारी के समय में हाइजीन को मैंटेन करके रखा जा सकता है। वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से लोग इसका शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए। रिचा ने कहा, 'मैंने अपने फोन में वीडियोज बनाए हैं और उसे अपने स्टाफ मेंबर्स के फोन पर फाॅर्वर्ड किया है क्योंकि उन्हें सेफ रखना चाहती हूं। इस महामारी के समय में मेरी आशा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे।'

बताया किस तरह डेंस जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग मैनेज करें

रिचा ने आगे बताया, 'जाहिर सी बात है कि फाइनेंशियली उनकी मदद करनी हैं पर मैं चाहती हूं कि उन्हें प्राॅपर गाइटलाइन्स पता हों कि सोशल डिस्टेंसिंग को कैसे फाॅलो करना है जब भी वो घर से बाहर किसी जरूरी काम के लिए निकलें। हमें रियलाइज नहीं होता है पर भारत जैसे देश में सोशल डिस्टेंसिंग को मैनेज करना कठिन काम है पर हम चाहें तो कर सकते हैं। अगर आप एक छोटे से रूम में पांच लोग रह रहे हैं तो वो घर में रह कर तो इसे नहीं कर सकते पर बाहर निकलने पर तो कम से कम वो सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो कर ही सकते हैं।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk