रिचर्ड वर्मा बने अमेरिकी राजदूत

ओबामा प्रशासन ने इंडिया में भारतीय मूल के सीनियर लॉ काउंसल रिचर्ड राहुल वर्मा को भारत का राजदूत चुना है. रिचर्ड वर्मा इससे पहले लीगल अफेयर्स में विदेश उपमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. गौरतलब है कि रिचर्ड पहले ऐसे इंडियन ऑरिजिन के अमेरिकन हैं जिन्हें भारत में अमेरिका के राजदूत में रूप में नियुक्त किया जा रहा है. इससे पहले इंडिया में अमेरिकी राजदूत नेंसी पॉवेल थीं.

पॉवेल के बाद से खाली थी पोजिशन

इंडिया में अमेरिकन राजदूत नेंसी पॉवेल के इस्तीफे के बाद से इंडिया में अमेरिकन राजदूत का पद खाली पड़ा हुआ था. गौरतलब है कि नेंसी पॉवेल ने मई 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि नेंसी पॉवेल के दौर में देवयानी खोबरागड़े के मामले ने तूल पकड़ लिया था.

सीनियर लॉ कमिश्नर थे रिचर्ड वर्मा

इंडिया में अमेरिकी राजदूत जैसे अहम पद के लिए चुने जाने से पहले रिचर्ड राहुल वर्मा एक अमेरिकी लॉ फर्म में सीनियर काउंसलर के रूप में काम कर रहे थे. गौरतलब है कि इस फर्म की चेयरपर्सन पूर्व अमेरिकरन विदेशमंत्री मेडलीन अलब्राइट हैं.

30 सितंबर होगा यूएस-इंडिया पार्टनरशिप डे

अमेरिका सीनेट ने आने वाली 30 सितंबर को अमेरिका-इंडिया पार्टनरशिप डे के रूप में मनाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 30 सितंबर को ही अमेरिका में मिलेंगे.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk