मैनचेस्टर (एएफपी)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रविवार को कहा कि एशेज रिटेन करने का श्रेय जितना स्टीव स्मिथ को जाता है। उतने ही बधाई के पात्र ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में हर कोई स्मिथ की तारीफ कर रहा। दरअसल दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन चुके स्मिथ मौजूदा एशेज सीरीज में 134.20 की औसत से 671 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में कंगारुओं की 185 रनों की जीत में स्मिथ का बड़ा योगदान रहा क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 211 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ashes 2019 : पोंटिंग बोले,सिर्फ स्मिथ नहीं कंगारु गेंदबाजों ने भी दिया जीत में योगदान

पोंटिंग ने गेंदबाजों की तारीफ की

हर तरफ जहां स्टीव स्मिथ की चर्चा हो रही वहीं रिकी पोंटिंग कंगारु गेंदबाजों को भी जीत का श्रेय देते हैं। 2005 और 2009 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज हारने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग का कहना है, 'मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को जो बड़ी जीत मिली है वो सिर्फ स्टीव स्मिथ की वजह से नहीं मिली।' अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'हर कोई इस बारे में बात कर रहा है कि उनका क्या प्रभाव पड़ा है, लेकिन पूरा हमारा बाॅलिंग अटैक भी काबिलेतारीफ रहा। आप मैच में गेंदबाजी आक्रमण में अंतर को देख सकते हैं। (मिशेल) स्टार्क, (पैट) कमिंस, (जोश) हेजलवुड और (नाथन) लियोन, इंग्लैंड के बाॅलिंग अटैक के साथ मेल खाते हैं। जबकि सीरीज की शुरुआत में इंग्लिश गेंदबाजी ज्यादा मजबूत कही जाती थी।'

ashes 2019 : पोंटिंग बोले,सिर्फ स्मिथ नहीं कंगारु गेंदबाजों ने भी दिया जीत में योगदान

नासिर हुसैन ने भी कहा ऑस्ट्रेलिया जीत का हकदार

इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया एशेज ट्राॅफी का हकदार है। साल 2001 में घरेलू सरजमीं पर एशेज सीरीज जीतने में नाकाम रहने वाले आखिरी इंग्लैंड के कप्तान हुसैन ने कहा कि मेजबान टीम को कोई शिकायत नहीं हो सकती है क्योंकि उन्होंने सीरीज का पहला मैच 251 रनों से गंवा दिया था। जबकि दूसरा मैच ड्रा रहा, हालांकि तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड एक विकेट से जीत मिल गई।

ICC World Test Championship Points Table : जानिए ऑस्ट्रेलिया को क्यों मिले भारत से 64 अंक कम, जबकि दोनों ने जीते दो-दो मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk