फिर चाले होंगे रिलायंस पेट्रोल पंप
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी रिटेल पेट्रोल-डीजल स्टेशंस की चेन को एक खास अंदाज में रिस्टार्ट करने का डिसिजन लिया है. इस योजना के तहत रिलायंस देशभर में मौजूद रिलायंस पेट्रोल पंपों पर फिर से डीजल और पेट्रोल की बिक्री शुरू करेगी. गौरतलब है कि रिलायंस को विपरीज मार्केट कंडीशंस के चलते अपने पेट्रोल पंपों पर रिटेलिंग बंद पड़ी थी. दरअसल सरकार डीजल और पेट्रोल पर सब्सिडी प्रोवाइड करती है. ऐसे में सरकारी पेट्रोल पंपों पर तो सब्सिडी वाला सस्ता पेट्रोल मिलता था लेकिन निजी पेट्रोल कंपनियों को बिना सब्सिडी वाला महंगा ईधन बेचना पड़ता था. इन विपरीत मार्केट कंडीशंस को देखते हुए प्राइवेट कंपनियों ने अपनी रिटेल यूनिट्स को बंद कर दिया.

डीजल की कीमतें हुई डिरेगुलेट

सरकारी कंपनियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते प्राइवेट कंपनियों को अपने पेट्रोल पंप बंद करने पड़े थे. लेकिन अब डीजल की कीमतें डिरेगुलेट हो गई हैं. इसका मतलब यह है कि अब डीजल की कीमतों को बाजार द्वारा तय किया जा सकता है. ऐसे में रिलायंस के लिए पेट्रोल पंप शुरू करना फायदेमंद हो सकता है. उल्लेखनीय है कि किसी भी पेट्रोल पंप पर 70 परसेंट बिक्री डीजल की ही होती है. ऐसे में रिलायंस ने अपने 1300 पेट्रोल पंपों को फिर से चलाने की योजना बनाई है. हालांकि 300 पेट्रोल पंप अभी भी चल रहे हैं. लेकिन नई स्कीमों और लॉयलटी क्लब जैसी योजनओं से रिलायंस सरकारी कंपनियों से आगे निकलने की कोशिश में हैं. उल्लेखनीय है कि रिलायंस को देखते हुए एस्सार और शैल भी अगले दो सालों में 800 से 1000 आउटलेट खोल सकती हैं.

कैसी होंगी नई स्कीमें

सूत्रों की अगर मानें तो ग्राहकों को 100 लीटर डीजल खरीदने पर 10 से 12 लीटर डीजल तक मुफ्त मिल सकता है. इसके साथ ही छोटे ग्राहकों के लिए स्कीमें हैं. कंपनी ने छोटे ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और लॉयलटी बोनस देने की प्लानिंग की है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk