नई दिल्ली (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 'कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा' से प्रेरित एक शॉर्ट फिल्म रिलीज की है। यह तीन मिनट की फिल्म है जिसमें कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योद्ओं को सलाम किया गया।आरआईएल के प्रवक्ता ने कहा, "यह एक छोटी और प्रेरक फिल्म है। महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे वारियर्स को हमारी तरफ से ट्रिब्यूट है। इस फिल्म में आखिर में नीता अंबानी भी नजर आती हैं और कहती हैं, हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे।

सोशल मीडिया पर उपलब्ध है वीडियो

इस शॉर्ट फिल्म में गाना गाने वाले सिंगर विशाल मिश्रा हैं और उन्होंने ही इसका संगीत भी दिया है। इस वीडियो को रिलायंस फाउंडेशन के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। ट्विटर से लेकर फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो उपलब्ध है। इसमें रिलायंस फाउंडेशन के कामों को भी दिखाया गया। वीडियो में आप देखेंगे कि रिलायंस सभी की हर संभव मदद कर रहा। आरआईएल के प्रवक्ता ने कहा, "हमारी फिल्म के 95 प्रतिशत हिस्से को नए सिरे से शूट किया गया और संबंधित अधिकारियों से इसकी परमीशन ली गई थी।"

National News inextlive from India News Desk