क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ : रिम्स के बर्न वार्ड में अब मरीजों को जलाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. जी हां, इस वार्ड में प्रबंधन ने चार नया एसी इंस्टाल करा दिया है. इससे वार्ड में एडमिट मरीजों के जख्मों को ठंडी हवा से थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा. वहीं कई मरीजों के जल्द ठीक होने की संभावना भी बढ़ जाएगी. इसके अलावा वार्ड में लगे पंखों की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है. बर्न वार्ड में फिलहाल दो दर्जन मरीज एडमिट हैं. बता दें कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बर्न वार्ड के एसी फेल, 41 डिग्री में झुलस रहे मरीज की खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था. जिसके बाद नींद से जागे रिम्स प्रबंधन ने सभी एसी को दुरुस्त करने का आदेश दिया था.

इलाज को पहुंचते हैं झुलसे मरीज

आग में बुरी तरह झुलसने के बाद मरीजों को इलाज के लिए रिम्स में लाया जाता है. लेकिन यहां उनका दर्द कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा था. वहीं सिटी का पारा भी लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रिम्स के बर्न वार्ड में एडमिट मरीज और ज्यादा तकलीफ झेल रहे थे. वार्ड में लगे एसी जवाब दे चुके थे, जिससे उनका दर्द दोगुना हो गया था. इसे लेकर परिजनों और नर्स ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई थी. चूंकि आग से झुलसे मरीजों को जलन भी काफी होती है. ऐसे में राहत देने के लिए एसी की जरूरत पड़ती है.