लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। इस दाैरान बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को विधायकों से जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की अपील की। मायावती ने कहा ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता व विपक्ष के विधायकों से मेरी पुरजोर अपील है कि वे विधानसभा के चल रहे वर्तमान सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के विशेष मुद्दों को जरूर प्रभावी ढंग से सदन में उठाकर शासन प्रशासन को जिम्मेदार व जवाबदेह बनायें। व्यापक जनहित की यही मांगहै। इसके अलावा मायावती ने विधायकों से राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दों को उठाने के लिए कहा।

विकास का मुद्दा सरकार के एजेण्डे से काफी हद तक गायब

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक दुसरे ट्वीट में कहा कि वैसे तो विकास का मुद्दा सरकार के एजेण्डे से काफी हद तक गायब है, किन्तु महिला उत्पीड़न तथा दलितों, मुस्लिमों व ब्राह्मण समाज आदि की द्वेष की भावना से हो रही हत्याएं व अन्य अत्याचार आदि की अर्थात यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर आवाज जरूर उठाएं समय की यह मांग है। वहीं कल मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार को बेरोजगारी और कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब देने की जरूरत है।

तिलक हॉल में मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई

तीन दिवसीय विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए आने से पहले, विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोविड-19 परीक्षण किया गया। तिलक हॉल में मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की गई है। सभी को मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है।

National News inextlive from India News Desk