मिडकैप शेयरों ने दिया साथ

शेयर बाजार को आज जीडीपी के बेहतर आंकड़ों का सहारा मिला. जीडीपी के आंकड़ों को देख कर ऐसा माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. घरेलू शेयर बाजार में इसी बात की खुशी दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसद से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. मिडकैप शेयरों ने भी दिग्गजों का अच्छा साथ दिया.

सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106.08 अंक यानी 0.5 फीसद की उछाल के साथ 20,898.01 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 41.75 अंक यानी 0.68 फीसद की मजबूती के साथ 6,218 पर बंद हुआ है.

21000 हजार के करीब

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. रुपये की मजबूती ने घरेलू शेयर बाजारों को सहारा दिया है. बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई है. हालांकि, ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है. गौरतलब है कि सितंबर तिमाही के दौरान जीडीपी बढ़कर 4.8 फीसद पर पहुंच गई, जिससे शेयर बाजार के निवेशकों को खरीदारी करने में प्रोत्साहन मिला. बाजार एक समय पर 21 हजार के करीब पहुंच गया था.

Hindi news from Business news desk, inextlive

Business News inextlive from Business News Desk