मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता ऋषभ चड्ढा ने लॉकडाउन के दौरान घर बैठे एक पूरी मिनी वेब सीरीज बनाई है। लव लोचा लॉकडाउन टाइटल से उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस शो जारी किया है। ऋषभ ने प्रोजेक्ट को बेस्ट बनाने के लिए, निर्देशन, संपादन व अभिनय किया है। इसके साथ ही कैमरे को क्रैंक किया है। ऋषभ चड्ढा ने इस संबंध में हुई बताचीत में न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि लव लोचा लॉकडाउन वर्तमान स्थिति पर है। लोग लॉकडाउन में अपने घरों में रहकर क्या अनुभव कर रहे हैं यह इस पर आधारित है। यह विचार आपके चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए है।

कबीर नाम का एक किरदार निभा रहा हूं

ऋषभ चड्ढा ने आगे कहा कि इसमें मैं कबीर नाम का एक किरदार निभा रहा हूं, जो अपने दिमाग में चल रही बातों को लेकर कन्फ्यूज रहता है। यह चिंता की भी बात करता है, जिसका सामना वर्तमान परिस्थिति में हम सभी कर रहे हैं। ऐसा टाइटल क्यों? इस बारे में उन्होंने कहा कि लव लोचा लॉकडाउन टाइटल विभिन्न स्थितियों को समेटता है। लव आपके माता-पिता, प्रेमी, बच्चों या आपके किसी करीबी के लिए हो सकता है। लोचा, क्योंकि इसमें भ्रम की भावना को दर्शाया गया है। लॉकडाउन सेल्फ एक्सप्लेंडरी है।

काम करने के तरीके को बदलना होगा

इसके साथ ही ऋषभ ने कहा, सिर्फ एक्टर ही नहीं, सेट पर मौजूद हर व्यक्ति को अपने काम करने के तरीके को समायोजित करना होगा और बदलना होगा। यह समय की जरूरत है। ऋषभ अगली बार एक हॉरर वेब सीरीज में दिखाई देंगे। इसका टाइटल लॉकडाउन चिल फ्लिक्स होगा। इसका निर्देशन और निर्माण विपिन चौधरी और उर्वशी सेठ ने किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk