पर्थ (पीटीआई)। भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एडीलेड टेस्ट में इतिहास रच दिया। इस मैच में पंत ने 11 कैच लपके थे। इसी के साथ पंत किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने यह कारनामा अपने 6वें टेस्ट में ही कर लिया। पंत के इस कारनामे के पीछे एमएस धोनी का ही हाथ हैं। पंत कहते हैं, धोनी भारत के हीरो हैं। मैच के दौरान दबाव को कैसे हैंडल करना है शांत रहने की सीख पंत को माही से ही मिली। एक ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पंत ने कहा, 'बतौर क्रिकेटर और एक इंसान के चलते मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है। जब भी वह हमारे पास होते हैं। मेरे अंदर आत्मविश्वास रहता है। मुझे कोई भी सम्स्या होती है उसे मैं धोनी के साथ शेयर करता हूं। यही नहीं माही उसका सटीक उपाय भी बताते हैं।'

वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने के बाद रिषभ पंत ने धोनी को लेकर कह दी ऐसी बात,सुनकर चौंक जाएंगे आप

धोनी से काफी कुछ सीखने को मिला

पंत आगे कहते हैं, 'एक विकेटकीपर और खिलाड़ी के रूप में मैनें धोनी से सीखा है कि दबाव में खुद को कैसे शांत रखना है। यही वजह है जिसके चलते एडीलेड जैसे प्रेशर मैच में मैं अपना 100 परसेंट दे पाया।' आपको बता दें पंत ने एडीलेड में 11 कैच पकड़कर जैक रसेल और एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है। इन दोनों के नाम भी एक टेस्ट मैच में 11 कैच पकड़ने का रिकाॅर्ड दर्ज है। रिकाॅर्ड को लेकर पंत कहते हैं, 'मैं कभी भी रिकाॅर्ड के बारे में नहीं सोचता। हालांकि मैच में कैच पकड़ना अच्छा लगता है। किसी माइलस्टोन तक पहुंचना भले ही बेहतर हो मगर मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता।'

एक मैच में सबसे ज्यादा कैच पंत के नाम

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी ने करीब 10 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 90 मैच खेलकर 256 कैच अपने नाम किए। मगर किसी एक मैच में माही ने सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं, वो मैच 2014 में खेला गया था। तब धोनी ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 कैच पकड़े थे। मगर अब युवा भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने धोनी का पछाड़ दिया है। पंत सिर्फ किसी एक टेस्ट ही नहीं, कंगारुओं के खिलाफ भी सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए।

वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाने के बाद रिषभ पंत ने धोनी को लेकर कह दी ऐसी बात,सुनकर चौंक जाएंगे आप

6 मैचों में पकड़ चुके 31 कैच

21  साल के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने चार महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा है। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से वह 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और कुल 31 कैच अपने नाम कर लिए हैं। वहीं दो स्टपिंग भी पंत के नाम हैं।

10 साल मैच खेलकर धोनी जो न कर पाए, रिषभ पंत ने एक साल में कर दिया

साथी गेंदबाज कर सकें आराम इसलिए विराट-अनुष्का ने छोड़ दी अपनी बिजनेस क्लाॅस सीट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk