कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा। भारत ने पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन पर घोषित की। टीम इंडिया के इतने बड़े स्कोर में पुजारा और पंत का अहम योगदान रहा। मध्यक्रम बल्लेबाज पुजारा ने जहां 193 रनों की पारी खेली। वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के दूसरे दिन पंत ने अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। इस दौरान वह सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं अपने करतब को लेकर भी चर्चा में रहे। पंत का यह स्टंट देख उनके साथी खिलाड़ी ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स भी हैरान रह गए।

स्टंट करके छा गए पंत
दरअसल ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पंत पानी पी रहे थे। इस बीच उन्हें थोड़ी थकावट हुई तो वह मैदान पर लेट गए। इसके बाद वह जब उठे तो उनका तरीका देख लोग हैरान रह गए। पंत बैक फ्लिप करते हुए खड़े हुए। उस वक्त सभी को लगा कि अचानकर पंत को क्या हो गया। मगर आपको बता दें यह उनका स्टाईल है। इससे पहले भी इंग्लैंड में पंत को इसी तरह का करतब दिखाते देखा गया था। उस वक्त वह विकेटकीपिंग कर रहे थे।

पंत ने शतक लगाकर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा लगाया यह पहला टेस्ट शतक है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा 1947 में किया था। तब से लेकर अब तक टीम इंडिया में कई विकेटकीपर बल्लेबाज आए और गए मगर इन 72 सालों में पंत से पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट शतक नहीं लगा सका था। पंत यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं।

72 सालों में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने रिषभ पंत

5 मैचों के बराबर गेंद अकेले पुजारा खेल गए, बना दिया विश्व रिकाॅर्ड

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk