नई दिल्ली (पीटीआई)। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत बेखौफ बैटिंग करते हैं। हालांकि उनकी इस तकनीक का कुछ लोग विरोध भी करते हैंं। कहा जाता है कि पंत जल्दबाजी में अपना विकेट फेंककर चले आते हैं। मगर उन्हें खुलकर बैटिंग करने की सलाह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने दी। पोंटिग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और पंत भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। अपने कोच की सलाह पर पंत ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुुरु की।

पोंटिंग देते हैं खुलकर बल्लेबाजी की आजादी

शुक्रवार को अपनी फ्रेंचाइजी के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट करते हुए पंत ने कहा, पोंटिंग उन्हें खुलकर बल्लेबाजी करने की आजादी देते हैं। वह कहते हैं, आप जो करना चाहें वो करें। पंत ने आईपीएल 2018 को अपने करियर का टर्निंग प्वॉइंट बताया। पंत ने उस आईपीएल में 14 मैचों में 52.61 की औसत से 650 रन बनाए थे, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.41 रहा। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह जीवन बदलने जैसा था। मुझे उस सफलता की जरूरत थी, जो सभी को चाहिए।"

टेस्ट खेलना आसान नहीं

इस बीच पंत ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की चुनौतियों के बारे में भी बताया। वह कहते हैं, 'मुझे टेस्ट खेलना बहुत पसंद है। आप खुद को समय दे सकते हैं। ज्यादातर आप टेस्ट क्रिकेट में खुद को परख सकते हैं। जब मैं चार दिवसीय प्रथम श्रेणी का खेल खेल रहा था, तो मैंने सुना था कि यह असली परीक्षा है लेकिन जब मैंने पांच दिवसीय क्रिकेट खेला। यह ऐसा था जैसे आपको अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है।' 22 वर्षीय पंत को न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों में अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमान साहा से आगे रखा गया, मगर भारत से सीरीज 0-2 से हार गया था।

संघर्ष के दिनों को किया याद

अपने संघर्ष के शुरुआती दिनों को याद करते हुए, रुड़की में जन्मे पंत ने कहा कि वह अभ्यास के लिए दिल्ली जाने के लिए रात में 2 बजे एक बस लेते थे। उन्होंने बताया, 'उत्तराखंड में उस समय क्रिकेट टीम नहीं थी। इसलिए मैं रात में 2 बजे बस लेता था। उस समय सड़क मार्ग से छह घंटे लगते थे। सर्दियों के दौरान यह बहुत मुश्किल था क्योंकि बहुत ठंडा और कोहरा होता था। यह एक अच्छी यात्रा रही है (जैसा कि मैं पीछे देखता हूं)। पंत ने कहा, "आखिर में आपको अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है।'

रोल मॉडल को नहीं कर सकते कॉपी

भारत के लिए 13 टेस्ट, 16 एकदिवसीय और 28 टी 20 मुकाबले खेल चुके पंत ने कहा कि एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे सीनियर्स उनकी काफी मदद करते हैं। अपने रोल मॉडल एडम गिलक्रिस्ट के बारे में बोलते हुए, पंत ने कहा, "जैसे-जैसे समय गुजरा, मैंने महसूस किया है कि आपको अपने रोल मॉडल से सीखना होता है लेकिन आप उन्हें कॉपी नहीं कर सकते। आप उन चीजों को सीखते हैं जो आपको पसंद हैं और जीवन और क्रिकेट में लागू कर सकते हैं। आपको अपनी खुद की पहचान की जरूरत है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk