कानपुर। इंटरनेट पर मिले एक जोक को शेयर करते हुए ऋषि ने अपने ट्विटर पर लिखा कि किसी का भेजा ये चुटकुला उन्हें बेहद पसंद आया है। चुटकुले में लिखा था कि हमेशा अपने बच्चे की चॉकलेट या आइसक्रीम का एक तिहाई हिस्सा छीन कर खा लें, अगर बच्चा रोए तो रोने दें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह बड़े होने पर उन्हें आयकर का भुगतान करने के लिए तैयार करेगा। इतना ही नहीं आप उससे फर्स्ट बाइट भी ले सकते हैं। यह उसे टीडीएस के लिए तैयार करेगा। इसके बाद तो जैसी कि उम्मीद थी कई टैक्स पेयर्स ने अपने एक्पीयरेंस के बेस पर ट्वीट पर मजेदार कमेंटस किए। किसी ने कहा कि आप इस तरीके से अपने पोते पोतियों को ट्रेंड कर सकते हैं तो कोई बोला कि कभी कभी पूरी आइसक्रीम खा कर आप उन्हें इनकम टैक्स रेड के लिए भी तैयार कर सकते हैं।

 

अगले महीने तक लौट सकते हैं
सितंबर 2018 से कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में रह रहे ऋषि कपूर अब ना सिर्फ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं बल्कि भारत लौटने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि वे 4 सितंबर को अपने बर्थडे से पहले ही 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी अपने परिवार के साथ मनायेंगे, क्योंकि कपूर फैमिली में इस अवसर पर गणपति की स्थापना की परंपरा है। ऋषि कपूर की खुशमिजाजी को बड़ी बीमारी और उसका लंबा ट्रीटमेंट भी कम नहीं कर सका है। हालिया ट्वीट इसी का एग्जांपल है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk