मुंबई, (पीटीआई)। ऋषि कपूर ने शनिवार को एक ट्वीट करके कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों को 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान शाम को लाइसेंस वाली लिकर शॉप्स को संचालित करने देना चाहिए। उनके अनुसार शराब सरकार के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत है और पहले से ही देश में हर जगह अवैध रूप से बेची जा रही है।

डिप्रेशन से लड़ने में मिलेगी मदद

ऋषि ने लिखा सोचिए, सरकार को शाम को कुछ समय के लिए सभी लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें खोलनी चाहिए। उन्हें गलत नहीं समझना चाहिए, वो तो बस ये कह रहे हैं कि सभी घर पर ही बंद है इसके चलते जो डिप्रेशन और अनसर्टेनिटी का डर है वो कम हो सकता है। उन्होंने नागरिकों के साथ पुलिस और डॉक्टर आदि के लिए भी स्ट्रेस रिलीज करने में मदद मिलने की बात की। उनके हिसाब से यह पहले से ही ब्लैक में बेची जा रही है तो क्यों ना इजाजत देकर राज्य सरकारों को आबकारी से मिलने वाले धन की जरूरत पूरी करने का मौका दिया जाए। वैसे भी जब हर कोई पी रहा है तो इसे लीगलाइज बनाना कोई हिप्पोक्रेसी नहीं है।फिल्म निर्माता कुणाल कोहली उनके साथ एग्री कर रहे हैं, बस उनका कहना है शाम नहीं तो इन स्टोर्स को सुबह 9 से 2 बजे तक खोल दिया जाए। राज्य और कर्मचारियों के लिए ये राजस्व कोई कम नहीं है।

यूजर्स हुए नाराज

वैसे ऋषि के कमेंट को सोशल मीडिया यूजर्स ने पॉजिटिव नहीं लिया है। उनमें से कई ने इंपोर्टेंट सवाल भी उठाये हैं। जैसे एक ने कहा कि उन परिवारों के बारे में क्या,जहां महिलाओं को शराब के चलते पतियों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है और, यह सब तब होता रहा है जब समय ठीक था, ऐसे में लॉकडाउन के दौरान यह एक सुरक्षित विकल्प माना जा सकता है? एक और यूजर ने कहा कि इससे आगे सोचो ऋषि जी। लोगों के पास संसाधन नहीं है और उन्हें जीवित रहने के लिए बुनियादी भोजन भी नहीं मिल रहा जमीनी हकीकत जानने के लिए और अपने खोल से बाहर आ कर देखें। लोगों ने इसे इंमेच्योर और बेतुका सजेशन कहा। एक ने तो यहां तक कहा कि अमीर लोग पूरी तरह से एक अलग ही दिशा में सोचते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया है। खबरों के अनुसार इससे दुनियाभर में 27,000 जानें जा चुकी हैं। वहीं ऋषि कपूर ये पूछने पर कि क्या उन्होंने लॉकडाउन के लिए शराब का स्टॉक किया है ट्रोल्स को काफी डांटा था और कहा था कि उनके देश या लाइफ स्टाइल के बारे में चुटकुलेबाजी करने वालों को वो डिलीट कर देंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk