कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से 'फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है। इस अभियान के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने देश के लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दी और कहा कि अगर हमारी बॉडी फिट रहेगी तभी हमारा माइंड भी हिट होगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए जीरो इनवेस्टमेंट लगता है, लेकिन लाभ बहुत ज्यादा होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट किया और अब वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और लोग इस पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं।



तारीफ में किया ट्वीट
ऋषि ने पीएम मोदी के फिट इंडिया अभियान की तारीफ की है और लिखा है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरन रिजिजू को फिट इंडिया अभियान 2019 लॉन्च करने पर ढेर सारी बधाइयां। उन्हें यकीन है कि यह सभी भारतीयों को एक फिट और हैल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करने के लिए आसान और मजेदार तरीके खोजने के लिए इंस्पायर करेगा। पीएम ने इस मूवमेंट की शुरुआत हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर की है। इस दिन को नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में भी मनाया जाता है।

अगले महीने तक लौट सकते हैं ऋषि
सितंबर 2018 से कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में रह रहे ऋषि कपूर अब ना सिर्फ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं बल्कि भारत लौटने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि वे 4 सितंबर को अपने बर्थडे से पहले ही 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी अपने परिवार के साथ मनायेंगे, क्योंकि कपूर फैमिली में इस अवसर पर गणपति की स्थापना की परंपरा है। ऋषि कपूर की खुशमिजाजी को बड़ी बीमारी और उसका लंबा ट्रीटमेंट भी कम नहीं कर सका है। हालिया ट्वीट इसी का एग्जांपल है। हाल ही में इंटरनेट पर मिले एक जोक को शेयर करते हुए ऋषि ने अपने ट्विटर पर लिखा था कि एक चुटकुला उन्हें बेहद पसंद आया है। चुटकुले में लिखा था कि हमेशा अपने बच्चे की चॉकलेट या आइसक्रीम का एक तिहाई हिस्सा छीन कर खा लें, अगर बच्चा रोए तो रोने दें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह बड़े होने पर उन्हें आयकर का भुगतान करने के लिए तैयार करेगा। इतना ही नहीं आप उससे फर्स्ट बाइट भी ले सकते हैं। यह उसे टीडीएस के लिए तैयार करेगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk