जीएसटी के पांच प्रतिशत वाले दायरे में शामिल हुए पालतू पशु

कुत्ते व मछली के दाम में 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि

Meerut। जीएसटी लागू होने के बाद आमजन की जरूरत का हर सामान महंगा हुआ। इसी फेहरिस्त में अब लोगों के शौक पर भी जीएसटी लग गया है। जैसे कुत्ते, मछली या घोडे़ की खरीद पर ग्राहकों को 5 से 10 प्रतिशत अधिक पैसा देना पड़ रहा है।

बाजार हुआ मंदा

अगर हम घोड़ों की बात करें तो मेरठ में घोड़ा का इतना क्रेज नहीं है जितना की कुत्ते या मछलियों को पालने का है। जीएसटी के कारण सभी प्रकार के पालतू जानवरों को पांच प्रतिशत के दायरे में रखने पर उनके वास्ताविक दाम में काफी इजाफा हुआ है। जिस कारण से पालतू जानवरों की मंडी में भी मंदी छाई हुई है।

आंकड़े बोलते हैं

पालतू जानवरों में शहर में सबसे अधिक डॉग्स की बिक्री का कारोबार।

72 दुकानें रजिस्टर्ड हैं डॉग्स और फिश की

5 प्रतिशत वाले जीएसटी दायरे में शामिल हैं पालतू पशु

5 हजार रुपये व्यावसायिक टैक्स लगता था जीएसटी से पहले

18 हजार रुपये व्यावसायिक टैक्स लगता है जीएसटी के बाद

5-10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है पालतू पशुओं के दाम में

डॉग्स के दाम में इजाफा

पहले

जर्मन शेफर्ड - 14 से 18 हजार रुपये

अब

20 से 30 रुपये

पहले

बुल डॉग - 15 से 20 हजार रुपये

अब

22 से 30 हजार रुपये

लेब्राडोर - 7 से 8 हजार रुपये

अब

10 से 14 हजार रुपये

डॉबर मेन - 7 से 10 हजार रुपये

अब

10 से 15 हजार रुपये

ग्रेट डेन - 25 से 30 हजार रुपये

अब

40 से 50 हजार रुपये

मछलियों के दाम

ब्लैक मोली - 40 रुपये अब 45 रुपये

नियोन ट्रेटा फिश - 10 रुपये अब 15 से 20 रुपये

क्रेप - 15 रुपये अब 20 से 22 रुपये

सिल्वर मोली - 12 से 15 रुपये अब 20 से 25 रुपये

गोल्डन मोली - 160 से 180 रुपये अब 200 रुपये

गोरा - 50 से 55 रुपये अब 75 से 80 रुपये

जीएसटी लागू होने के बाद पालतू पशुओं में खासतौर पर कुत्तों के दाम में 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कुत्ते पालना लग्जरी श्रेणी का शौक माना जाता है। इसलिए कुत्तों से जुड़ी सब चीजें काफी मंहगी हो गई हैं।

पुनीत सोनकर, पैट्स हैवन, साकेत

जो कुत्ता जीएसटी से पहले 8 हजार का था, अब उसका दाम 12 हजार के पार है। कुत्ते की नस्ल के हिसाब से दाम में इजाफा हुआ है। इससे खरीददारों की संख्या में भी कमी आई है।

अंकित तालियान, तालियान पैट हाउस, मीनाक्षीपुरम

कुत्ते के शौकिनों पर जीएसटी के बाद काफी फर्क पड़ा है। दाम में 2 हजार से लेकर 10 हजार तक का फर्क आया है। मछलियों के दाम मे भी प्रति जोड़ा 20 से 30 रुपये का फर्क आया है।

गौरव धींगड़ा, धींगड़ा पैट हाउस