शुरुआत बेहद खराब रही

धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में आरपीएस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बना सकी। 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएस की शुरुआत बेहद खराब रही। फाफ डु प्लेसिस (2) को केन रिचर्डसन ने मिड ऑफ में पटेल के हाथों झिलवा दिया। अगली ही गेंद पर केविन पीटरसन चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट हुए। स्टीव स्मिथ (4) को कोहली ने रनआउट करके पैवेलियन लौटाया। यहां से अजिंक्य रहाणे (60) और धोनी ने आरपीएस को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। जब लगने लगा कि यह दोनों बल्लेबाज आरसीबी के हाथों से मैच खींच ले जाएंगे तभी चाइनामैन गेंदबाज शम्सी ने रहाणे को स्टम्पिंग करा दिया। रहाणे ने 46 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (41) को हर्षल पटेल ने डी'विलियर्स के हाथों की शोभा बनाया।

41 रन की धीमी पारी

धोनी ने 38 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 41 रन की धीमी पारी खेली। यहां से थिसारा परेरा (34) और रजत भाटिया ने मैच रोमांचक बनाया। दोनों ने सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन की साझेदारी की। यह मैच जैसे ही आरपीएस की तरफ झुकता दिखा तभी वॉटसन ने परेरा को डीप कवर्स में मंदीप सिंह के हाथों कैच कराकर आरसीबी की वापसी करा दी। इसी ओवर में वॉटसन ने रविचंद्रन अश्विन (0) को डीप मिडविकेट पर पटेल के हाथों कैच कराया। आखिरी ओवर में रिचर्डसन ने रजत भाटिया (21) को शॉर्ट स्क्वायर लेग पर वॉटसन के हाथों कैच कराकर आरसीबी की जीत सुनिश्िचत कर दी। मुरुगन अश्विन (0) को रिचर्डसन ने लांग ऑफ पर डी'विलियर्स के हाथों झिलवाया। आरसीबी की तरफ से केन रिचर्डसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। शेन वॉटसन ने दो जबकि हर्षल पटेल और तबरेज शम्सी के हाथ एक-एक सफलता लगी। इससे पहले आरसीबी ने तेज शुरुआत की। मगर चौथे ओवर में परेरा ने लोकेश राहुल (7) को थर्डमैन में इशांत शर्मा के हाथों कैच कराकर आरसीबी को तगड़ा झटका दिया।

धुआंधार बल्लेबाजी की

इसके बाद कोहली और डी'विलियर्स क्रीज पर जमे। दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी की। हालांकि कोहली को इस बीच तीन जीवनदान मिले। डी'विलियर्स ने 46 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। उन्होंने अश्विन द्वारा किए पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर कवर्स में चौका जमाकर अर्धशतक पूरा किया। डी'विलियर्स को 50 रन पूरे करने के लिए 25 गेंदों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के उड़ाए। विराट ने 63 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। उन्होंने अंकित शर्मा द्वारा किए पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने 50 रन पूरे करने के लिए 47 गेंदों का सहारा लिया, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। दोनों ने मात्र 99 गेंदों में 150 रन की साझेदारी पूरी की। विराट और डी'विलियर्स को आखिरी ओवर में थिसारा परेरा ने आउट किया।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk