मौसम में नमी के साथ गहरी हुई स्मॉग की चादर

Meerut। मेरठ में नमी बढ़ने के साथ दिनभर आसमान में स्मॉग की चादर छाई रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का लेवल अभी भी 'वेरी पुअर' है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक आसमान स्मॉग की चादर से ढका रहेगा।

अगले दो दिन सर्दी के साथ बढ़ेगा स्मॉग का खतरा

343 तक पहुंचा एक्यूआई

बुधवार सुबह 6 बजे मेरठ पल्लवपुरम और गंगानगर मॉनीटरिंग सेंटर पर एक्यूआई का लेवल सर्वाधिक रहा। यह 343 तक रहा। वहीं दिनभर पॉल्यूशन का लेवल अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग रहा। गे्रडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू होने के बाद भी शहर में जगह-जगह प्रावधानों को तोड़ा जाता रहा। कई स्थानों पर कूड़ा जलता रहा तो वहीं शादियों में रोक के बावजूद आतिशबाजी से एयर पॉल्यूशन फैलता रहा।

एक नजर में

पल्लवपुरम जयभीमनगर गंगानगर

प्रात: 6 बजे 343 322 343

दोपहर 12 बजे 335 321 315

रात 9 बजे 320 308 283

दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो दिनों तक मौसम में नमी और कोहरा रहेगा। बुधवार का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा। ये नार्मल से 1 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान बुधवार के सीजन में सबसे कम रहा।

अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 25-26 डिग्री रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री रहेगा। हवा की स्पीड 5-6 किमी प्रति घंटा रहेगी, जबकि सुबह और शाम स्मॉग का असर दिखेगा।

डॉ। एएन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक