डॉक्टर्स का कहना है

- कभी भी हीटर, ब्लोवर या अंगीठी को बंद कमरे में यूज न करें।

- ऐसा करने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

- पिछले साल अस्सी इलाके में बंद रूम में अंगीठी जलाने से पति पत्नी की मौत हो गई थी।

अगर जलायें तो इनका रखें ध्यान

- ब्लोवर, हीटर व अंगीठी को खुले प्लेस में जलायें।

- छोटे बच्चों या बॉर्न बेबी को ठंड से बचाने के लिए ब्लोवर, हीटर या अंगीठी का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।

- दमा के पेशेंट्स कभी भी पैक्ड कमरे में इन चीजों का इस्तेमाल न करें।

- रात के वक्त इन चीजों को राहत के लिए जलाकर नहीं छोडऩा चाहिए।

- बेड के नीचे या फिर आसपास हीटर या अंगीठी कभी नहीं रखनी चाहिए।

(जैसा की जनरल फिजीशियन डॉ। केपी पाठक और डॉ अरविंद सक्सेना ने बताया)।