पटना (आईएएनएस)। बिहार के सिवान जिले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद से यहां पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। गुस्से में ग्रामीणों ने व ज्यादातर शहाबुद्दीन के समर्थकों ने सड़क आदि जाम कर दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रतापपुर गांव में शहाबुद्दीन के भतीजे मोहम्मद यूसुफ की गोली मारकर हत्या किए जाने से यहां पर तनाव का माहाैल व्याप्त है। इसकी वजह से लोग यहां हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।

हत्या के कारण अभी तक पता नहीं
इस घटना को लेकर सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंदर झा ने कहा कि यूसुफ को शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई। हमलावरों ने उसके सीने में गोलियां दागी हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि हत्या किस वजह से हुई? इसका पता लगाया जा रहा है। इलाके में तनाव देखते हुए यहां पर बड़ी सख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन चर्चित तेजाब हत्याकांड मामले में इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

तेज प्रताप ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को दिया निमंत्रण बोले, RJD में अभी भी है वेलकम

National News inextlive from India News Desk